मेरे जीवन की तीन कहानियां
स्टीव जॉब्स सिर्फ मेरे ही नहीं , दुनिया के लाखों करोड़ो लोगों के प्रेरणा स्रोत रहे हैं । और आगे भी रहेंगे . ज़मीन से उठ कर आसमान की बुलंदियों तक को छूने का उनका सफ़र उनके सपने , उनकी दृष्टि , उनकी सतत कर्मठता और अपने काम के प्रति उनके अटूट प्रेम की जीती - जगती मिसाल है ... आज मैं यहाँ पर कैलिफोर्निया के स्टानफोर्ड यूनिवर्सिटी में दिए गए उनके व्याख्यान को "रविवार" से साभार लेकर प्रस्तुत कर रहा हूँ . --- अरविन्द कुमार मेरे जीवन की तीन कहानियाँ --- स्टीव जॉब्स