सूचना--- दोस्तों, आपको सूचित करते हुए खुशी हो रही है कि मैंने अपना एक "यू ट्यूब चैनल" शुरू किया है, जिसका नाम है "Tea With Arvind Kumar". इस चैनल में मैं विभिन्न क्षेत्रों की महान हस्तियों से उनकी जीवन यात्रा, रचना यात्रा, जीवन की उपलब्धियों और उनके क्षेत्र से जुड़े कई समसामयिक मुद्दों पर अंतरंग (बेबाकी से) बातचीत कर रहा हूँ. इसी क्रम में मैं साहित्य, रंगमंच, फिल्म, विज्ञान, चिकित्सा, मनोविज्ञान से जुड़े कई महत्वपूर्ण व्यक्तियों से निरंतर साक्षात्कार नुमा बातचीत कर चुका हूँ. यहाँ कवि और कहानीकार अपनी रचनाओं का पाठ भी प्रस्तुत करते हैं और अपनी अब तक की जीवन यात्रा की कथा भी सुनाते हैं. मैं अब तक एक सौ तीस लोगों को बातचीत के लिए अपने मंच पर आमंत्रित कर चुका हूँ. और आगे भी कई प्रसिद्ध व चर्चित हस्तियों को आमंत्रित करने की योजना है. यही नहीं, मैं अपने इस चैनल पर अपनी खुद की रचनाओं (कविताओं, कहानियों और व्यंग्यों) का पाठ करने के साथ साथ दो सिरीज़ भी नियमित रूप से चला रहा हूँ. एक है "इफ़ेक्ट ऑफ़ पैनडेमिक ऑन वर्ल्ड लिटरेचर ऐंड कल्चर" और दूसरा है "ज़िंदगी एक, किस्स...
संदेश
नवंबर 22, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं