संदेश

अगस्त 1, 2010 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

"आनर किलिंग के खिलाफ आवाज़ बुलंद करने की ज़रुरत"

चित्र
जब भी कभी कोई देश और समाज आयातित, विदेशी औरअंधाधुंध मुनाफा आधारित बाजारू संस्कृति के लबादे को ओढ़कर अपने आप को विकसित प्रदर्शित करने का दिखावा करता है,तो प्रतिक्रिया में कई जंगली रूढ़ियाँ और पिछड़ी बर्बर प्रवृत्तियां अजगर की तरह अपना फन फ़ैलाने लगती हैं. और तभी यह आनर किलिंग या खाप जैसी पंचायतों के जरिये प्रेमी जोड़ों की निर्मम हत्याएं एक चलन के तौर पर पूरे समाज को अपनी गिरफ्त में लेने के लिए उतावली हो उठती हैं. और तब अच्छे भले लोग और बुद्धिजीवी भी इन हत्याओं के पीछे मात्र सगोत्र विवाह जैसे कुछ तथाकथित कारणों को खोज कर या मान कर आनर किलिंग के खिलाफ की पूरी बहस को एकदम उल्टी दिशा में ले कर चले जातें हैं...इसी कारण तब समाज में वे सारे दकियानूसी विचार और वे सारी पिछड़ी मान्यताएं पुनर्जीवित होने लगती हैं, जिनको मनुष्य और समाज की चेतना ने कभी पीट-पीट कर गहरे गड्ढे में दफ़न कर दिया था. आज आनर किलिंग के नाम पर जाति-आधारित पंचायतों की बर्बर, अमानवीय और हत्यारी हरकतें, महिलाओं खास करके दलित महिलाओं पर होने वाले शारीरिक अत्याचार, कन्या भ्रूण की गर्भ में ही हत्याएं, शिशु बलि और बाल-यौन श...