संदेश

अगस्त 28, 2011 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

चलो आखिर इरोम शर्मीला की सुध तो आयी...

चित्र
इस देश में कितना अजीब और खतरनाक सा चलन चल पड़ा है कि उसी अनशन को अनशन माना जाता है जिसके सिर पर मीडिया खास करके इलेक्ट्रानिक मीडिया अपना वरद हस्त रख देता है ? वरना वह सत्याग्रह नहीं दुराग्रह या आत्महत्या की कोशिश है । मीडिया ने जहाँ अन्ना हजारे को रातों - रात पूरे देश के लिए एक आंधी बना कर गांधी या भगत सिंह बना दिया और अंततः सरकार को काफी हद तक झुकने के लिए मज़बूर कर दिया । कारोबारी बाबा रामदेव को भी एक महान संत, भ्रष्टाचार के खिलाफ बिगुल बजाने वाला सन्यासी और क्रांतिकारी बना कर अन्ना के कद को काफी हद तक छोटा करने की पुरजोर कोशिश की और उनके खाते पीते अघाए भक्तों को भ्रष्टाचार से लड़ने वाले कटिबद्ध लोगों के रूप में चित्रित करने का भरपूर प्रयास किया तथा उनके और उनके जमावड़े के खिलाफ की गयी पुलिसिया कार्यवाही को लोकतंत्र की हत्या तक की संज्ञा दे डाली। वहीं केवल बिकने वाली चीज़ों को दिखाने और पढ़ाने वाले समूचे मीडियातंत्र को न तो गंगा की पवित्रता के लिए खनन माफियाओं के खिलाफ निरंतर अनशन करने वाले संत निगमानंद की...

क्या आप जने फोंडा को जानते हैं?

चित्र
आज कल जने फोंडा एक बार फिर सुर्ख़ियों में हैं। पर इस बार अपने किसी बयान या विरोध प्रदर्शन के लिए नहीं, अपनी सुन्दर, जवाँ और सेक्सी काया के कारण। अभी हाल में ही उनकी कुछ तस्वीरें जारी की गयी हैं। इन तस्वीरों को देख कर यह ज़रा भी अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है कि उनकी उम्र ७३ साल की है और वे दो प्रौढ़ व्यक्तियों की माँ हैं। इन तस्वीरों में दिखने वाली उनकी फीगर के हिसाब से वे हद से हद ३०-४० साल की महिला लग रही हैं, जिसको देख कर दुनिया का कोई भी पुरुष जहाँ झटके खा सकता है वहीं महिलायें ईर्ष्या से भर सकती है। और यह वाकई गौर करने वाली बात है। और सबसे ज्यादा गौर करने वाली बात यह है कि एक ज़माने की यह अमेरिकन एक्ट्रेस अपने उम्र के इस पड़ाव पर भी आज कल स्वास्थ्य एवं फैशन गुरु के रूप में काफी चर्चित एवं सक्रिय है। जाने फोंडा का जन्म २१ दिसंबर १९३७ में हुआ था और उनका पूरा नाम लेडी जीने सेयमौर फोंडा है। अपने कर्रिएर की शुरुआत एक फैशन मोडल और फ़िल्मी एक्ट्रेस के रूप में करने वाली जने एक लेखक और राजनीतिक एक्टिविस्ट के रूप में भी काफी चर्चित रही हैं। एक एक्ट्रेस के रूप में उनको प्रसिद्धि लगभग १९६० के ...