सूचना---

दोस्तों, आपको सूचित करते हुए खुशी हो रही है कि मैंने अपना एक "यू ट्यूब चैनल" शुरू किया है, जिसका नाम है "Tea With Arvind Kumar". इस चैनल में मैं विभिन्न क्षेत्रों की महान हस्तियों से उनकी जीवन यात्रा, रचना यात्रा, जीवन की उपलब्धियों और उनके क्षेत्र से जुड़े कई समसामयिक मुद्दों पर अंतरंग (बेबाकी से) बातचीत कर रहा हूँ. इसी क्रम में मैं साहित्य, रंगमंच, फिल्म, विज्ञान, चिकित्सा, मनोविज्ञान से जुड़े कई महत्वपूर्ण व्यक्तियों से निरंतर साक्षात्कार नुमा बातचीत कर चुका हूँ. यहाँ कवि और कहानीकार अपनी रचनाओं का पाठ भी प्रस्तुत करते हैं और अपनी अब तक की जीवन यात्रा की कथा भी सुनाते हैं. मैं अब तक एक सौ तीस लोगों को बातचीत के लिए अपने मंच पर आमंत्रित कर चुका हूँ. और आगे भी कई प्रसिद्ध व चर्चित हस्तियों को आमंत्रित करने की योजना है. यही नहीं, मैं अपने इस चैनल पर अपनी खुद की रचनाओं (कविताओं, कहानियों और व्यंग्यों) का पाठ करने के साथ साथ दो सिरीज़ भी नियमित रूप से चला रहा हूँ. एक है "इफ़ेक्ट ऑफ़ पैनडेमिक ऑन वर्ल्ड लिटरेचर ऐंड कल्चर" और दूसरा है "ज़िंदगी एक, किस्से हज़ार". पहले के अब तक चौदह एपीसोड हो चुके हैं और दूसरे के ग्यारह. जल्दी ही मैं नमी-गिरामी फ़िल्मी हस्तियों, खिलाड़ियों, वैज्ञानिकों, मशहूर किताबों और फिल्मों की चर्चा से सम्बंधित कुछ श्रंखलाएं भी शुरू करने जा रहा हूँ. उसके आगे और भी बहुत कुछ करना है. पर इसके लिए आप सभी के सहयोग की ज़रुरत है. इसलिए आपसे अनुरोध है कि मेरे चैनल को देखिये, लाइक, शेयर, कमेंट और सब्स्क्राइब कीजिये. इसके लिए इस लिंक पर क्लिक कीजिये 


----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

Friends, I am happy to inform you that I have started a "You Tube Channel" called "Tea With Arvind Kumar". In this channel, I am interacting closely with the great personalities of different fields on their life journey, composition journey, achievements of life and many contemporary issues related to their field. In the same sequence, I have continuously interviewed many important people related to literature, theater, film, science, medicine, psychology, etc. Here poets and storytellers also present the text of their compositions and narrate the story of their journey so far. I have invited one hundred and forty people to my forum till now. There are plans to invite many famous and popular celebrities even further. Not only this, I am also running two important series regularly on this channel along with reciting my own compositions (poems, stories and satires). One is "Effect of Pandemic on World Literature and Culture" and the other is "Zindagi Ek, Kis Hazar". There have been fourteen episodes of the first and eleven of the second. Soon I am going to start some series related to the discussion of moisture-stricken film personalities, sports persons, scientists, famous books and films. There is much more to be done in future. But for this all your cooperation and wish is needed. Therefore, you are requested to watch my channel, like, share, comment and subscribe. I am giving the link below. Click it.            

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आख़िर इन विवादों की मंशा क्या है ?---एक

बाबा व्यापार करने के साथ सत्ता में हिस्सेदारी भी चाहते हैं...दो

आज बहुत दिन बाद फ़िर...