बाबा व्यापार करने के साथ सत्ता में हिस्सेदारी भी चाहते हैं...दो
बाबा दावा करते हैं कि उनके सिखाये योग और उनकी दवाइयों के नियमित सेवन से डायबिटीज, कैन्सर और हार्ट डिजीज जैसे असाध्य रोग ठीक हो जाते हैं.परन्तु आँकडे बताते हैं कि बाबा की वजह से ना तो आज तक किसी का डायबिटीज ठीक हुआ है न कैन्सर और न ही किसी को उसके हार्ट डिजीज में कोई विशेष लाभ पहुँचा है.अपने हर योग शिविर में बाबा बडे उत्साह् से यह कहा करते हैं कि योग एवं उनकी तथाकथित जडी-बूटियों के सेवन से हर आदमी कम से कम सौ-डेढ सौ साल तक आसानी से जीवित रह सकता है.परन्तु अपने अनशन के चार-पाँच दिनों के अन्दर ही बाबा खुद लुढक गये और अपनी जान बचाने के लिये उनको उसी अस्पताल और उसी पद्धति की शरण में जाना पडा जिसकी वे हमेशा ही खिल्ली उडाया करते हैं. इस अनशन और उनके इतनी जल्दी अस्वस्थ होकर धाराशाई हो जाने के करण बाबा के योग,उनकी दवाईयों और उनके दावों पर एक गहरा धब्बा लग गया है,जिसको धोने में बाबा को अब वर्षों लग जयेंगे .
इसी तरह सत्ता में हिस्सेदारी या राजनीति में अपनी जगह बनाने के लिये जिन मूलभूत अवयवों की अवश्यकता होती है, बाबा उनमें भी पूरी तरह से शून्य हैं.उनके पास न तो कोई संगठन है और न ही कोई स्पष्ट विचारधारा.और न ही उनके पास आन्दोलनों को चलाने या आन्दोलनों में शामिल होने क कोई ठोस व विशाल अनुभव है. हाँ,उनके पास शोहरत है और उनके पीछे है उनको चाहने वलों की एक लम्बी भीड.पर आखिर ये लोग हैं कौन ? थके-हारे,बीमार,अपने खोये हुये स्वास्थ्य को पुनः पाने के लिये जूझते लोग और कुछ छोटे-मोटे व्यापारी, अन्धी हिन्दूवादी विचारधारा के कुछ् छुटभैया नेता,सत्ता के कुछ दलाल और इस देश व समाज को चलाने की गलतफ़हमी में जीने तथा अपने दोनों हाँथों से पैसा कमाने में जुटे कुछ चैनल्स और अखबार. लेकिन क्या इतने भर से सत्ता में हिस्सेदारी हो सकती है? या सत्ता पर कोई कारगर दबाव बनाया जा सकता है?...इसीलिये बाबा को मुहँ की खानी पडी. भ्रष्टाचार के बहाने सरकार के खिलाफ़ रणभेरी बजाने वाले बाबा रामदेव को अन्ततः महिलाओं के लिबास में रणछोड देव बनना पडा....
हाँ, रामलीला मैदान में सरकार ने जो कुछ भी किया वह कत्तई गलत और अलोकतान्त्रिक था. और इसकी घोर निन्दा की जानी चाहिये. परन्तु कमजोर व बिखरे विपक़्छ के कारण सरकार की कम और बाबा की किरकिरी अधिक हो गयी. और वे पूरे देश के सामने पूरी तरह से एक़्सपोज हो गये. अब तो उन पर और उनके सहयोगी सहित उनके ट्रष्ट पर खुद कई-एक आर्थिक घोटालों व गैर कानूनी क्रित्यों में शामिल होने के आरोप लगने लगे हैं तथा सरकार को उनके ऊपर कानूनी शिकन्जा कसने का भरपूर मौका मिल रहा है. और उनकी अब तक की अर्जित सारी प्रतिश्ठा पर ग्रहण लगता जा रहा है.
बाबा की नीयत अगर साफ़ होती तो वे भ्रष्टाचार के खिलाफ़ की लडाई में आन्ना हज़ारे के साथ होते. अलग से अपनी दूकान नहीं चलाते. बाबा अभी भी हुँकारे भर रहे हैं. और उनके पीछे दौडने वाले चैनल्स उनको फ़िर से जोश दिलाना चाह रहे हैं.पर बाबा की आवाज़ में वो लरज व गरज नही दिखाई पड रही ,जो पहले हुआ करती थी.और न ही उनके पास इसका कोई जबाब है कि वे अन्ना से अलग रहकर भ्रष्टाचार के खिलाफ़ क्यों लडना चाहते हैं? और लडेंगे भी तो किस तरह से?...खैर बाबा इस समय थके-हारे और पस्त हैं. ऊलजलूल बयान बाजियाँ करके अपनी भडास निकालते फ़िर रहे हैं. क्योंकि आज तक की तारीख में उनको न तो माया मिली है न राम.
(चित्र रिडिफ़ डाट काम से साभार)
टिप्पणियाँ
लिकं हैhttp://sarapyar.blogspot.com/
आपको मेरी हार्दिक शुभकामनायें.
अगर आपको love everbody का यह प्रयास पसंद आया हो, तो कृपया फॉलोअर बन कर हमारा उत्साह अवश्य बढ़ाएँ।